झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_9.html
जौनपुर । बेटियों की सुरक्षा एवं उनके अधिकारों को लेकर सरकार लाख दावे भले ही क्यों न कर ले लेकिन आज के समाज में बेटियों के प्रति सामाजिक एवं मानसिक कुरीतियाँ दूर होने का नाम ही नही ले रही है। जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर खुटहन थाना क्षेत्र के तिलवारी गाँव मे सरपत की झाड़ियों के बीच में एक नवजात बच्ची मिलने से सनसनी फैल गयी है। बगल के रास्ते से गुजरते हुए संजय प्रजापति नामक युवक ने जब बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो वह झाड़ियों ने निकट जाकर देखा तो नवजात बालिका रोते हुए मिली, युवक ने तत्काल बच्ची को झाड़ियों से निकालकर पुलिस को सूचना देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन ले जाकर डाक्टरों को दिखाया । डॉक्टरों ने बच्ची के स्वस्थ्य होने की बात कही। संजय प्रजापति और उनकी पत्नी द्वारा पुलिस से बच्ची को कानूनन लेकर पालन-पोषण करने की मांग किया है। संजय प्रजापति के घर पर बच्ची का लालन-पालन जारी है , परिवार के सभी सदस्य बेटी को पाकर खुश है ।