दुकान बंद कराने को लेकर झड़प, तोड़फोड़
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_87.html
जौनपुर । जिले के विभिन्न क्षेत्रों में एससीएसटी एक्ट के विरोध में सवर्ण
समाज के लोगों ने व्यापक विरोध प्रदर्शन किया । जिला मुख्यालय पर इसका कम
असर रहा लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में दुकाने बंद करते हुए जगह-जगह
हाइवे जाम करके सरकार द्वारा एससी-एसटी एक्ट पर लिए गये फैसले पर भाजपा
अध्यक्ष और प्रधानमंत्री के विरोध में लिखी हुई तख्तियाँ हाथों में लेकर
विरोध प्रदर्शन किया । बताते है ंकि बदलापुर तहसील मुख्यालय पर
प्रदर्शनकारियों द्वारा वाराणसी-लखनऊ हाइवे को जाम करके कई घंटों तक
प्रदर्शन और नारेबाजी की गयी , कड़ी मशक्कत के बाद क्षेत्राधिकारीे के
समझाने पर लोगों ने जाम समाप्त किया । इसी प्रकार सरपतहां थाना क्षेत्र के
क्षेत्र के अरसिया, मोड़, बड़ी, रामनगर, ईशापुर ,भगासा समेत अन्य बाजार की
बहुसंख्यक दुकाने बंद रही। आक्रोशित युवकों ने रामनगर बाजार के पास
लखनऊ-बलिया राजमार्ग जाम कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। भारत बंद
के समर्थन में मनीष सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में युवक रामनगर
चैराहे पर जुलूस की शक्ल में पहुंचे और लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर टायर, बेंच,
तख्ता आदि रखकर चक्काजाम कर दिया। लगभग घंटे भर चले चक्काजाम व प्रदर्शन
में नाराज युवकों ने टायर जलाकर केंद्र सरकार व एससी-एसटी कानून के खिलाफ
जमकर नारेबाजी की। राजमार्ग अवरूद्ध किए जाने की सूचना मिलते हीं तत्काल
प्रभारी निरीक्षक सरपतहां भैया शिव प्रसाद सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गये
और लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह जाम समाप्त करवाये और तब आवागमन बहाल हो
सका। इस दौरान सड़क पर दोनों तरफ सैकड़ों वाहनों की कतारें लगी रहीं। इस
दौरान सोनू तिवारी, नीरज जायसवाल, कामता गुप्ता, साजन सिंह, बिपिन, गुड्डू
सिंह, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। इसी प्रकार सिगरामऊ के हरपालगंज रेलवे
स्टेशन पर लोगों विरोध में घंटो फरक्का एक्सप्रेस को रोककर हंगामा मचाया
तथा बाद में अधिकारियों द्वारा समझाने के बाद लोगों ने ट्रेन को जाने दिया ।
केराकत तहसील में सामान्य और ओबीसी वर्ग के लोगों ने बाजार बंद करा दिया ।
लोगो का कहना है कि यह कानून सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के लिए काला कानून
है। इसका अनावश्यक दुरुपयोग हो रहा है । इसके तहत अभी बाजार बंद करा रहे
है । यदि यह कानून सरकार द्वारा वापस नही लिया गया तो आगे आंदोलन जारी
रहेगा। मुफ्तीगंज ,देवकली ,नई बाजार, बेलाव , तमाम बाजार बंद रहे ।
एससी एसटी कानून के विरोध में भारत बंद के दौरान बाइक रैली निकाल रहे युवको से मछलीशहर कस्बे के रोडवेज, चुंगी चैराहे, बरईपार चैराहा समेत कई स्थानों पर दुकान बंद कराने के दौरान झड़प हुई है। दुकानदारों द्वारा दुकान बंद न करने पर हुए विवाद के दौरान तोड़फोड़ हुई। दोनों पक्षों में झड़प के बाद भगदड़ मच गई। बन्द समर्थकों की दो बाइक घटनास्थल पर ही छूट गई। घटना के बाद मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है। गुरुवार को दोपहर बाद बन्द समर्थक युवकों द्वारा बाइक जुलूस निकाला गया था। चुंगी चैराहे पर सुरेश जायसवाल की किराना की दुकान बंद करवाने के दौरान विवाद हो गया ।दुकानदार सुरेश,रामजी,हलचल,सोनू आदि से मारपीट हो गयी तो भगदड़ मच गई। बन्द करा रहे युवक दुकानदारो के एकजुट होने के कारण भाग निकले।मौके पर दो बाइक छूट गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर आ गयी बाइक को कब्जे में लिया है।इससे पहले रोडवेज के शम्भूनाथ भोज्यवाल के दुकान का युवको ने काउंटर तोड़ दिया, वही कैलास की दुकान से गुटखा, पान मसाला सहित अन्य सामान उठा ले गए।
कई जगह बवाल, आगजनी, ट्रेन रोका
एससी एसटी एक्ट का विरोध
एससी एसटी कानून के विरोध में भारत बंद के दौरान बाइक रैली निकाल रहे युवको से मछलीशहर कस्बे के रोडवेज, चुंगी चैराहे, बरईपार चैराहा समेत कई स्थानों पर दुकान बंद कराने के दौरान झड़प हुई है। दुकानदारों द्वारा दुकान बंद न करने पर हुए विवाद के दौरान तोड़फोड़ हुई। दोनों पक्षों में झड़प के बाद भगदड़ मच गई। बन्द समर्थकों की दो बाइक घटनास्थल पर ही छूट गई। घटना के बाद मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है। गुरुवार को दोपहर बाद बन्द समर्थक युवकों द्वारा बाइक जुलूस निकाला गया था। चुंगी चैराहे पर सुरेश जायसवाल की किराना की दुकान बंद करवाने के दौरान विवाद हो गया ।दुकानदार सुरेश,रामजी,हलचल,सोनू आदि से मारपीट हो गयी तो भगदड़ मच गई। बन्द करा रहे युवक दुकानदारो के एकजुट होने के कारण भाग निकले।मौके पर दो बाइक छूट गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर आ गयी बाइक को कब्जे में लिया है।इससे पहले रोडवेज के शम्भूनाथ भोज्यवाल के दुकान का युवको ने काउंटर तोड़ दिया, वही कैलास की दुकान से गुटखा, पान मसाला सहित अन्य सामान उठा ले गए।
कई जगह बवाल, आगजनी, ट्रेन रोका
एससी एसटी एक्ट का विरोध