आरोप : जबरन धर्म परिवर्तन कराने का दबाव

जौनपुर।  थाना लाइन बाजार क्षेत्र के कुद्दुपूर में ईसाई मिशिनरीयो द्वारा एक परिवार को जबरन धर्म परिवर्तन कराने के मामले को पीड़ित परिवार  सदर तहसील दिवस में पहुंचां, इस मौके पर कई हिन्दूवादी सगंठन, विश्वहिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष आर सी दुब,े नगर अध्यक्ष दिनेश सिंह, बिजय सिह , बजरंग दल के कमलेश अग्ररहरी , संतोष सोनी अन्य पदाधिकारी के साथ मिलकर एसडीम सदर को प्रत्रक देते हुये पीड़ित परिवार को सुरक्षा की मांग करते हुये ईसाई मिशिनरी खिलाफ कार्यवाही करने के साथ इस प्रकार जबरन किसी भी धर्म परिवर्तन न कराया जाय। पीड़िता गीता देवी पत्नी सरोज चैहान निवासी कुददूपुर ने बताया कि गांव के राजेन्द्र चैहान अवैध रूप से ईसाई धर्मसभा चलाता है, उसके सैकड़ो साथी सदस्य ईसाई धर्म का प्रचार कर जबरन धर्म परिवतन में सहयोग करते है। उसे तथा उसके परिवार पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे है, ऐसा न करने पर परिवार सहित गायब करने और जान से मारने की धमकी दे रहे है। मेरी 22 वर्षीया पुत्री तारा देवी बीते 27 जुलाई को उक्त लोगो के बहकावे में आकर ईसाई धर्मसभा में गयी लेकिन आज तक वापस नहीं लौटी, पूछने पर उक्त लोगों ने धमकी दिया कि यदि तुम लोग ईसाई धर्म नही अपनाओगे तो मुम्हारी पुत्री को बेच देगें, इससे उसका परिवार दहशत में है। उक्त लोग हिन्दू देवी देवता का अपमान करते हैं, दवा के नाम पर पानी देते है जिसे पीते ही नशा हो जाता है, उक्त लोगो ने 12 विस्वा जमीन प्रार्थना सभा के लिए कब्जा कर लिये है।

Related

news 4122756840254135189

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item