ससुर के घर के सामने फंसी के फंदे पर झूल गया युवक

 जौनपुर।  ससुराल गए युवक की ससुर के घर के पास  पेड़ से साड़ी के फंदे के सहारे संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। चर्चा है कि पत्नी की विदाई न होने से नाराज होकर अपने उसने आत्महत्या कर लिया। यह घटना मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के अहिरौली शीतलगंज गांव में मंगलवार रात हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई।
लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर देवसरी गांव निवासी राजू गौतम (28) की शादी अहिरौली शीतलगंज गांव निवासी छोटेलाल गौतम की पुत्री शशिकला के साथ हुई थी। करीब चार माह से शशिकला अपने मायके में ही रह रही थी। मंगलवार को राजू अपनी ससुराल पहुंचा। चर्चा है कि पत्नी की विदाई न होने से नाराज था। रात में उसने अपने ससुर छोटेलाल के घर से 50 मीटर की दूर स्थित ढिठोर के पेड़ से साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। भोर में लोग शौच करने के लिए निकले तो पेड़ से शव लटका देख शोर मचाए तो लोगों को जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाकर कब्जे में ली और कार्रवाई में जुट गई। पत्नी शशिकला ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसके पति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है।

Related

news 6458967747066333807

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item