सड़क हादसे में बीटीसी की छात्रा की मौत
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_856.html
जौनपुर। अलग-अलग स्थानों पर गुरुवार को सड़क हादसे में बीटीसी की
विवाहिता छात्रा की मौत को हो गई और बाइक सवार युवक घायल हो गया। शव को
रामपुर थाना पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पड़ोसी जिले भदोही के चौरी थाना इलाके के वरुणपुर गांव निवासी दीनानाथ पाल की पत्नी शालिनी पाल (21) जौनपुर से बीटीसी कर रही है। दीनानाथ पाल गुरुवार को दोपहर शालिनी को जौनपुर से बाइक पर बैठाकर घर जा रहा था। रामपुर थाना क्षेत्र के सिधवन गांव के पास जानलेवा गड्ढे में बाइक असंतुलित हो गई। शालिनी पाल सड़क पर गिरी और भदोही की तरफ से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। खबर पाकर मौके पर पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के पाली बाजार में ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। भदोही थाना क्षेत्र के शेरवा गांव निवासी विकास कन्नौजिया बाइक से घर जा रहा था। पाली बाजार में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पड़ोसी जिले भदोही के चौरी थाना इलाके के वरुणपुर गांव निवासी दीनानाथ पाल की पत्नी शालिनी पाल (21) जौनपुर से बीटीसी कर रही है। दीनानाथ पाल गुरुवार को दोपहर शालिनी को जौनपुर से बाइक पर बैठाकर घर जा रहा था। रामपुर थाना क्षेत्र के सिधवन गांव के पास जानलेवा गड्ढे में बाइक असंतुलित हो गई। शालिनी पाल सड़क पर गिरी और भदोही की तरफ से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। खबर पाकर मौके पर पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के पाली बाजार में ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। भदोही थाना क्षेत्र के शेरवा गांव निवासी विकास कन्नौजिया बाइक से घर जा रहा था। पाली बाजार में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।