सड़क हादसे में दो की मौत
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_850.html
जौनपुर । लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मातापुर रेलवे क्रासिंग के पास सड़क दुर्घटना में दो ब्यक्तियों की मौत हो गयी । बताते हैं कि जौनपुर -वाराणसी मार्ग पर शुक्रवार को 40 वर्षीय हौसिला प्रसाद पुत्र विपत निवासी ग्राम पूरा हेमू थाना बक्शा व 50 वर्षीय फूलचन्द पुत्र जगई निवासी तियरा थाना बदलापुर मोटर साइकिल से कहीं जा रहे थे कि मातापुर के पास ट्रक ने धक्का मार दिया जिससे दोनों ट्रक के नीचे आ गये घटना स्थल पर दोनों की मौत हो गयी । हादसे के बाद ट्रक निकल गयी। इसके बाद वहां गामीणों की भीड़ लग गयी और सूचना देने पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।