दिव्यांगो को मतदाता बनने हेतु किया गया जागरूक

 जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी के निर्देशन में चल रहे मतदाता पंजीकरण अभियान के अन्तर्गत आज दिव्यांग मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम लायन्स क्लब जौनपुर के तत्वाधान में रचना विशेष विद्यालय रासमण्डल में आयोजित हुआ जिसमें दिव्यांगों को मतदाता पंजीकरण हेतु जागरुकता किया गया।  
मुख्य अतिथि उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी आर.पी. मिश्र, विशिष्ठ अतिथि उपजिलाधिकारी सदर मंगलेश दुबे ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लायन्स अध्यक्ष अशोक कुमार मौर्य ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। रचना विशेष विद्यालय के दिव्यांग बच्चों के द्वारा रंगोली, गीत, नृत्य व नाटक के माध्यम से मतदाता रजिस्टेªशन हेतु जागरुक किया गया। सभा में ज्यादातर युवा दिव्यांग उपस्थित रहे। जो इस कार्यक्रम से प्रेरित हुए। इस अवसर पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने दिव्यांग लोगो का वोटर बनने हेतु फार्म 6 फार्म वितरण किया। क्षेत्रीय बी.एल.ओ. द्वारा स्टाल लगाकर वोटर बनने हेतु फार्म 6 आवेदन प्राप्त किया गया। 
उप निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ते हुए भारत निर्वाचन के निर्देशानुसार दिव्यांग लोगो को मतदाता पंजीकरण हेतु जागरुक किया जा रहा है जिससे मतदाता का प्रतिशत बढाया जाय। जिले मे 28 हजार 2 सौ 32 दिव्यांग मतदाता है जागरूकता के माध्यम से सामान्य मतदाताओं व दिव्यांग मतदाताओं की संख्या को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि जौनपुर जिला एक आदर्श जिला तो है ही मतदान का प्रतिशत बढ़ाकर मतदान के क्षेत्र में भी आदर्श जिला बनाना है। उपजिलाधिकारी मंगलेश दूबे ने कहा कि 1 जनवरी 2019 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूरी हो रही है या जिनका नाम मतदाता सूची में छूट गया है वे इस अभियान का लाभ उठाते हुए जो कि 1 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है अपना नाम वोटर लिस्ट में अवश्य पंजीकृत कराये। 
  विद्यालय के प्रबन्धक व कैम्पस अम्बेसडर नसीम अख्तर ने आभार व्यक्त किया तथा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेट किया। संचालन स्वीप कोआर्डिनेटर सै. मोहम्मद मुस्तफा ने किया। इस अवसर पर तहसीलदार सदर ज्ञानेन्द्र सिंह, प्रभारी अति. जिला सूचना अधिकारी के.के. यादव, प्रभारी सहायक निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी, अरूण त्रिपाठी, अश्वनी बैंकर, रामकुमार साहु, शत्रुधन मौर्य, सी.ए. राजेश गुप्ता, स्वीप कोआर्डिनेटर आर.एस.यादव, डा. शिवानन्द अग्रहरि, महेन्द्र नाथ सेठ, राधेरमण जायसवाल, रूखसार बानो, राकेश जायसवाल, सुनील कुमार गुप्ता, सचिन यादव, लेखपाल संजय कुमार सिंह, विष्णु नरायन सिंह, श्याम बहादुर यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Related

news 7016943144217757312

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item