नवनियुक्त शिक्षकों के लिए नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_84.html
लखनऊ। भीमराव अम्बेडकर ऑडिटोरियम में नव नियुक्त शिक्षकों का नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम बीते कल आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र बेसिक शिक्षा विभाग की प्रदर्शनी रही जिसका उदघाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया उक्त कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री अनुपमा जयसवाल एवं शिक्षा राज्य मंत्री माननीय संदीप सिंह की उपस्थिति रही। बेसिक शिक्षा विभाग की प्रदर्शनी में मुख्य सचिव प्रभात कुमार, निदेशक बेसिक शिक्षा विभाग सर्वेन्द्र विक्रम सिंह, अपर शिक्षा निदेशक श्रीमती रूबी सिंह एवं संयुक्त निदेशक ललिता प्रदीप एवं अजय सिंह के निर्देशन में प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में सूचना एवं संचार तकनीकी, विज्ञान, गणित, पुतली कला, हस्तशिल्प, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, आरंभिक पठन कौशल विषय के स्टाल लगाए गए।
इस प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।
इस प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के प्रति रोचकता बढ़ाना था। जिसकी मुख्यमंत्री जी ने प्रशंसा की। जनपद जौनपुर के प्राथमिक विद्यालय जहुरुद्दीनपुर की छात्रा शीतल की तस्वीर बनी आकर्षण का केंद्र।
इस प्रदर्शनी में जनपद जौनपुर से सूचना एवं संचार सम्प्रेषण के स्टाल पर सिंह शिवम् सहायक अध्यापक ने अपने साथी शिक्षकों के साथ प्रतिभाग किया। जिसका उद्देश्य शिक्षा में तकनीकी का प्रयोग कैसे किया जाए और शिक्षा को रोचक एवं सरल रचनात्मक बनाया जाए। साथ ही Q R कोड विभिन्न प्रकार के शैक्षिक app प्रोजेक्टर के प्रयोग व् स्वरांजलि बेसिक की कविताओं के माध्यम से बच्चों को सिखाया जा सकता है।