शिक्षक समाज का पथ प्रदर्शक होते है: शिवम सिंह
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_83.html
जौनपुर। नौजवान छात्र संठगन ने शिक्षक दिवस के मौके पर टीडी कालेज के प्राचार्य डा0 विनोद सिंह और राजकालेज के प्राचार्य डा0 विष्णुचंद त्रिपाठी को सम्मानित किया। संगठन की तरफ से अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष शिवम सिंह गौड़ा ने कहा कि शिक्षक समाज का पथ प्रदर्शक होते है। वो हमारे लिए सदा पुज्यनीय है। संगठन के जिला प्रवक्ता शशांक मिश्र ने कहा कि शिक्षक की इच्छा शक्ति में समाज का निर्माण, विकास निहित है। वो सत्यदर्शी होते है। हमारे लिए सदा प्रज्यनीय है। इस मौके पर निखिल राय , ऋषभ राय, आलोक सिंह , रामजतन यादव रविशंकर शर्मा समेत भारी संख्या में संगठन के लोग उपस्थित रहे।