चोरी के समान के साथ चार गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_817.html
बरसठी (जौनपुर) - बरसठी पुलिस ने चोरी के सामान के साथ के चार चोरो को गिरफ्तार कर संबंधित धारा में चालान कर दिया।
बताते चले कि, गत दिनों 30 अगस्त 2018 को क्षेत्र के बनकट गांव के मनोज गिरी के घर चोरी हुई थी।
चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रसाद ने घटना को जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए जाल बिछा दिए थे।
गस्त पर निकले उप निरीक्षक को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग बारीगांव बाजार में बर्तन आदि समान बेचने के फ़िराक से खड़े है। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार अपने हमराहियों कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव, विनोद कुमार, यादव,रियाजुद्दीन खां, धर्मेंद्र यादव के साथ बारीगांव बाजार में घेराबंदी कर शिवराज (40) पुत्र हीरालाल, बजरंगी (35) पुत्र जेठू, आँखे (45) पुत्र धनई, पकौड़ी (40) पुत्र लोल्लर को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि, कड़ाई से पूछ ताछ में इन लोगो ने चोरी किए गए बर्तन, जेवर, हंडा, परात, चाँदी के पायल आदि चोरी किए गए सामानों को कबूल किया।
चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रसाद ने घटना को जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए जाल बिछा दिए थे।
गस्त पर निकले उप निरीक्षक को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग बारीगांव बाजार में बर्तन आदि समान बेचने के फ़िराक से खड़े है। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार अपने हमराहियों कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव, विनोद कुमार, यादव,रियाजुद्दीन खां, धर्मेंद्र यादव के साथ बारीगांव बाजार में घेराबंदी कर शिवराज (40) पुत्र हीरालाल, बजरंगी (35) पुत्र जेठू, आँखे (45) पुत्र धनई, पकौड़ी (40) पुत्र लोल्लर को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि, कड़ाई से पूछ ताछ में इन लोगो ने चोरी किए गए बर्तन, जेवर, हंडा, परात, चाँदी के पायल आदि चोरी किए गए सामानों को कबूल किया।