हिन्दू संगठनो के लोगो ने जमकर किया हंगामा, पुलिस ने बंद कराया प्रार्थना, क्षेत्र में तनाव
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_813.html
जौनपुर। डोभी ब्लाक के दर्जनो गांव मेें हो रहे धर्मातंरण पर जिला प्रशासन द्वारा रोक न लगाने के कारण आज हिन्दू संगठनो से जुड़े भारी संख्या में युवा प्रार्थना स्थल पर पहुंचकर जमकर हंगामा शुरू कर दिया। उधर प्रार्थना कर रहे लोग भी आक्रोशित होकर मुंहतोड़ जवाब देने का प्रयास शुरू कर दिया जिसके कारण मौके पर स्थिति विस्फोटक होने लगी। हलांकि मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल और पीएसी के जवानो ने किसी तरह से दोनो तरफ के लोगो को समझा बुझाकर मामले को शांत करते हुए प्रार्थना को बंद करा दिया।
जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के भूलनडीह गांव समेत दर्जनो गांवो की भोलीभाली जनता को बहला फुसलाकर ईसाई मिशनरियां ईसाई धर्म अपनवा रही है। यह खबर मीडिया में आने के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही न करने और भूलनडीह गांव में मंगलवार और रविवार को होने वाली प्रार्थना को बंद न कराने से नाराज आज क्षत्रीय महासभा की अगुवाई विभिन्न हिन्दू संगठनो के भारी संख्या में कार्यकर्ता हाथो में भगवा ध्वज लेकर गांजे बाजे के साथ प्रार्थना स्थल पर पहुंचकर जय श्रीराम का उद्घोष करने लगे। उधर ईसाई धर्म अपनाने वाले महिलाएं, युवतियां और युवक भी आक्रोशित होकर ईट पत्थर बरसाने लगे। मौके पर भारी पुलिस बल और पीएसी के जवानो ने किसी तरह से दोनो पक्षो को समझा बुझाकर प्रार्थना को बंद करा दिया। प्रार्थना बंद होने के बाद हिन्दू संगठनो के कार्यकर्ता प्रार्थना स्थल पहुंचकर जय श्रीराम का उद्घोष किया।
विरोध प्रर्दशन में शामिल क्षत्रीय महासभा युवा के प्रदेश सचिव सर्वेश सिंह ने जिला प्रशासन पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि जांच के नाम प्रशासन कोई कार्यवाही नही कर रहा जिसके कारण आज हम लोग यहां आये है। हमारी मांग है कि जब तक जांच पूरी नही हो जाती है तब तक प्रार्थना भी बंद रहना चाहिए। युवाओ ने जिला प्रशासन को चेतवानी देते हुए कहा कि यदि प्रार्थना और धर्मातंरण बंद नही हुआ तो आने समय हम लोग कानून को हाथ में लेने को बाध्य हो जायेगें जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
भूलनडीह गांव में सक्रिय ईसाई मिशनरी ने 11 वर्षों से जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर के जिलों के 250 गांव में अपना नेटवर्क फैला रखा है। दस हजार से अधिक अनुयायी हर रविवार व मंगलवार को प्रार्थना के लिए गांव में जुटते हैं। पहले तो कुछ हिंदूवादी संगठना ने चंदवक थाने में तहरीर देने की कोशिश की किंतु पुलिस ने नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता बृजेश ने 156ध्3 के तहत दुर्गा यादव समेत 271 लोगों पर मामला दर्ज कराया। विवेचक बदलने और मुकदमे में आरोपियों को बचाने के लिए पुलिस पर लीपापोती का आरोप भी लगा।
जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के भूलनडीह गांव समेत दर्जनो गांवो की भोलीभाली जनता को बहला फुसलाकर ईसाई मिशनरियां ईसाई धर्म अपनवा रही है। यह खबर मीडिया में आने के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही न करने और भूलनडीह गांव में मंगलवार और रविवार को होने वाली प्रार्थना को बंद न कराने से नाराज आज क्षत्रीय महासभा की अगुवाई विभिन्न हिन्दू संगठनो के भारी संख्या में कार्यकर्ता हाथो में भगवा ध्वज लेकर गांजे बाजे के साथ प्रार्थना स्थल पर पहुंचकर जय श्रीराम का उद्घोष करने लगे। उधर ईसाई धर्म अपनाने वाले महिलाएं, युवतियां और युवक भी आक्रोशित होकर ईट पत्थर बरसाने लगे। मौके पर भारी पुलिस बल और पीएसी के जवानो ने किसी तरह से दोनो पक्षो को समझा बुझाकर प्रार्थना को बंद करा दिया। प्रार्थना बंद होने के बाद हिन्दू संगठनो के कार्यकर्ता प्रार्थना स्थल पहुंचकर जय श्रीराम का उद्घोष किया।
विरोध प्रर्दशन में शामिल क्षत्रीय महासभा युवा के प्रदेश सचिव सर्वेश सिंह ने जिला प्रशासन पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि जांच के नाम प्रशासन कोई कार्यवाही नही कर रहा जिसके कारण आज हम लोग यहां आये है। हमारी मांग है कि जब तक जांच पूरी नही हो जाती है तब तक प्रार्थना भी बंद रहना चाहिए। युवाओ ने जिला प्रशासन को चेतवानी देते हुए कहा कि यदि प्रार्थना और धर्मातंरण बंद नही हुआ तो आने समय हम लोग कानून को हाथ में लेने को बाध्य हो जायेगें जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
भूलनडीह गांव में सक्रिय ईसाई मिशनरी ने 11 वर्षों से जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर के जिलों के 250 गांव में अपना नेटवर्क फैला रखा है। दस हजार से अधिक अनुयायी हर रविवार व मंगलवार को प्रार्थना के लिए गांव में जुटते हैं। पहले तो कुछ हिंदूवादी संगठना ने चंदवक थाने में तहरीर देने की कोशिश की किंतु पुलिस ने नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता बृजेश ने 156ध्3 के तहत दुर्गा यादव समेत 271 लोगों पर मामला दर्ज कराया। विवेचक बदलने और मुकदमे में आरोपियों को बचाने के लिए पुलिस पर लीपापोती का आरोप भी लगा।