आर्ट आफ लिविंग का तीन दिवसीय हैप्पीनेस कोर्स का हुआ समापन
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_805.html
जौनपुर।
आर्ट आफ लिविंग संस्था द्वारा आयोजित हैप्पीनेस कोर्स का समापन हो गया।
नगर के वाजिदपुर तिराहे के पास स्थित एक होटल में आयोजित कोर्स में
अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षिका डा. शारदा द्विवेदी द्वारा प्रतिभागियों में
गजब-गजब का उल्लास देखने को मिला। लोगों के चेहरे पर गजब की चमक देखने को
मिली। इस दौरान डा. द्विवेदी ने उपस्थित शिविरार्थियों को संस्था का
उद्देश्य, कोर्स से लाभ से अवगत कराया। इस अवसर पर डा. सत्येन्द्र प्रताप
सिंह, डा. अरूण चतुर्वेदी, डा. अमरनाथ पाण्डेय, आईपी सिंह, विनोद चौबे, तेज
प्रताप सिंह, डा. प्रमोद सहित सहयोगी वालंटियर के रूप में अखिलेश
चतुर्वेदी, राजेन्द्र, राजू, जय सिंह, अंकुर, पंकज, प्रमोद चतुर्वेदी सहित
तमाम लोग उपस्थित रहे।