विधायक जफराबाद ने बच्चों को रोटा वायरस की प्रथम खुराक पिलाकर किया शुभारंभ

 जौनपुर।  बुधवार को पी.पी.सेन्टर जिला महिला चिकित्सालय जौनपुर में मा. विधायक जफराबाद डा. हरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी राम जी पाण्डेय की उपस्थिति में आईटीआई संघ के प्रान्तीय उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह की सुपुत्री जया सिंह को रोटा वायरस की प्रथम खुराक पिलाकर रोटा वायरस वैक्सीन का शुभारम्भ किया गया, जिसके पश्चात् नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में अन्य वैक्सीन के साथ रोटा वायरस डायरिया से बचाव हेतु रोटा वायरस वैक्सीन सम्मिलित कर ली गयी है। यह वैक्सीन रोटा वायरस से होने वाली डायरिया के संक्रमण से बचाव करेगी। रोटा वायरस डायरिया मुख्यतः नवजात शिशुओं व 0-5 वर्ष के बच्चों को प्रभावित करती है जिसके कारण गम्भीर डायरिया तथा निर्जलीकरण के कारण बच्चों को दस्त के कारण भर्ती करने की आवश्यकता पड़ती है तथा कभी-कभी निर्जलीकरण के कारण मृत्यु भी हो जाती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यह बताया कि यह वैक्सीन देश के विभिन्न 10 प्रदेशों में पूर्व से दी जा रही है, जो पूरी तरह सुरक्षित एवं कारगर साबित हुयी है। उत्तर प्रदेश में 4 सितम्बर 2018 को मा. मंत्री, महिला कल्याण परिवार कल्याण एवं मातृ शिशु कल्याण डा. रीता बहुगुणा जोशी द्वारा उद्घाटन किये जाने के उपरान्त 5 सितम्बर 2018 से पूरे प्रदेश में रोटा वायरस वैक्सीन का शुभारम्भ कर इसे नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल कर लिया गया है। यह वैक्सीन प्रत्येक नवजात शिशु को 6 सप्ताह, 10 सप्ताह एवं 14 सप्ताह पर पेण्टा वैलेन्ट वैक्सीन के साथ अधिकतम् एक वर्ष की आयु तक दी जानी है। इस अवसर पर मा. विधायक ने उपस्थित सभी डाक्टरों का परिचय प्राप्त किया तथा उनके द्वारा मरीजों को उपलब्ध करायी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी हासिल किया। उद्घाटन के समय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एस.के.पाण्डेय, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, बाल रोग विशेषज्ञ डा. सन्दीप कुमार सिंह एवं समस्त चिकित्सक, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी, डी.एम.सी. यूनीसेफ, वी.सी.सी.एम., यू.एन.डी.पी. एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।

Related

news 1185700862360963078

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item