तालाब में डूबे किशोर का शव दूसरे दिन मिला, मचा कोहराम
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_797.html
जौनपुर।
सरपतहां थाना क्षेत्र के कटघर रामनगर में स्थित बंधवा तालाब में नहाने गये
किशोर का शव गोताखोरों ने दूसरे दिन निकाल लिया। किशोर का शव मिलते ही
परिवार में कोहराम मच गया। मालूम हो कि बीते मंगलवार को तालाब में नहाने
गये 4 बच्चों में से विशाल 17 वर्ष पुत्र सुरेश पाण्डेय गहरे पानी में डूब
गया था। स्थानीय लोगों द्वारा काफी तलाश किये जाने के बाद भी किशोर का पता
नहीं चल सका था। बुधवार को जौनपुर नगर से पहुंचे गोताखोरों की टीम ने शव को
तालाब से निकाल लिया। किशोर का शव देखते ही मां के करूण क्रन्दन से
उपस्थित लोगों की आंखें सजल हो गयीं। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने शव को
कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।