गोडा की किशोरी को परिजनों को सौपा
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_782.html
जौनपुर । जीआरपी थानाध्यक्ष अतुल्य पाण्डेय अपने हमराहियों के साथ भण्डारी स्टेशन परिसर पर चेकिंग कर रहे थे कि उनकी निगाहें एक संदिग्ध किशोरी पर गयी , उससे पूछताछ शुरू किया गया तो पता चला की उक्त किशोरी गोंडा जनपद के थाना कर्नलगंज अंतर्गत एक गाँव निवासी है , पूछताछ में अपने माता पिता का नाम पता व मोबाइल नंबर को बताया और कहा कि मै अपने घर से नाराज होकर निकली हूं तो थानाध्यक्ष उक्त किशोरी को समझा बुझा कर घर लौटने की हिदायत दी। किशोरी के बताये गये पते व मोबाइल नंबर पर जीआरपी द्वारा उसके परिजनों को सूचना देकर थाना जीआरपी बुलवाया गया जहां उसके परिजन पहुचे व सुपुर्दगीनामा लिखवा कर उसके परिजनों को उक्त किशोरी को सौप दिया गया जिससे उसके पिता के चेहरे पर खुशी झलकने लगी।