सफलता के पीछे गुरु का विशेष योगदान होता है : गिरीश चन्द्र यादव
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_775.html
जौनपुर। लायन व लायनेस क्लब जौनपुर गोमती द्वारा रविवार को देर
शाम 29 वाँ शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन
किया गया। कार्यकम का प्रारंभ देश के दुसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली
राधाकृष्ण जी के चित्र पे माल्यार्पण कर व ज्योतिप्रज्वलन के साथ हुआ।
तदुपरांत कार्यकम अध्यक्ष ला• संजीव गुप्ता ने सभा प्रारम्भ की घोषणा की
इसी क्रम मे श्वेता जायसवाल ने ध्वज वन्दना का पाठ की। रीजन चेयरपर्सन ला•
मनीष गुप्ता ने सभा मे उपस्थित सभी अतिथियों व शिक्षकगण का स्वागत व
अभिनन्दन किये। नन्ही बच्ची सिधिका साहू ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। ला•
दीपक चिटकारिया ने सर्वपल्ली जी का जीवन परिचय प्रस्तुत किया। तदुपरांत
सम्मानित होने वाले शिक्षकगण क्रमशः ला• प्रतिमा गुप्ता ने डॉ रेखा मिश्रा
का, ला• गुप्ता ने श्री दिनेश कुमार साहू का, डॉ सरला ने श्रीमती किरन
श्रीवास्तव का, सैय्यद हसनैन कमर दीपू ने डॉ राजेन्द्र कुमार यादव का एवं
ला• अरुणा गुप्ता ने योग शिक्षक अमर नाथ जी का जीवन परिचय सदन मे
प्रस्तुत किया।इसी क्रम मे सभी शिक्षक जन को प्रसस्ति पत्र, अंग वस्त्र व
स्मृति चिन्ह देकर एव माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।सभा के मुख्य वक्ता
टी • डी • पी•जी• कालेज के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार सिंह ने सभा को
सम्बोधित करते हुए कहा की गुरु शिष्य की परंपरा आदि अनादि काल से चली आ रही
है आगे श्री सिंह ने इसी क्रम मे भगवान श्री राम व श्री कृष्ण के गुरु
शिष्य की परंपराओं पे वृस्त्रि व्याख्या प्रस्तुत किया। कार्यकम मे उपस्थित
मुख्य अथित उत्तर प्रदेश सरकर के राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कहा की व्यक्ति की सफलता के पीछे उनके गुरु का विशेष योगदान होता
है। बच्चा जब प्रथम बार अपने परिवार से दुर होता है तो गुरु की शरण मे आता
है वही से उसका भविष्य तय हो जाता है। अन्त मे क्लब द्वारा सामजिक योगदान
के लिये भाजपा के नगर अध्यक्ष आशीष गुप्ता आशु, गीतांजली के अध्यक्ष शशी
श्रीवास्तव एवं जय हिन्द गुप्ता को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम मे क्लब सचिव ला• दिनेश श्रीवास्तव, जोन चेयरपर्सन ला• सन्तोष
साहू एवं कोषाध्यक्ष ला• नीरज शाह साथ ही साथ लायनेस अध्यक्ष प्रतिमा साहू व
सचिव सुनीता पाठक ने सयुंक्त रुप से सभी अथितियो को स्मृति चिन्ह प्रदान
किया।सभा का संचालन ला• गौरव श्रीवास्तव ने किया सभी के प्रति आभार संयोजक
ला• धीरज साहू ने व्यक्त किया।सभा मे मुख्य रुप से ड़ा• जी• सी• सिंह,अशोक
भाटिया, वीरेन्द्र सिंह, अनिल अग्रहरि, संजय साहू, ज्ञान सिंह,जागेश्वर
केसरवनी, धन्न्जय पाठक,सुनील जायसवाल,रीता केसरवनी, खुशबु साहू,शालनी साहू,
शकुन्तला बैन्कर, ज्योति शाह, संजय सेठ , सुशील सिंह,ब्रमहेश शुक्ला आदि
लोग उपस्थित रहे।