सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित, दर्जनों मामलो का हुआ निस्तारण
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_773.html
जौनपुर।
जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस
का आयोजन मंगलवार को पूर्वान्ह 10 से अपरान्ह 2 बजे तक केराकत के तहसील
सभागार में हुआ। इस मौके पर जमीन, रास्ता सम्बन्धी, आवास, राशन कार्ड जैसे
विवादों की शिकायतें पड़ी जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को तत्काल
निस्तारित करने का निर्देश दिया। साथ ही जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के
ज्यादा शिकायत प्राप्त होने पर कड़ी नाराजगी जतायी। समाधान दिवस में कुल 187
शिकायती पत्र प्राप्त हुये जिनमें से मौके पर 8 का निस्तारण किया गया जबकि
शेष को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को उपलब्ध कराते हुये निर्देेशित
किया गया कि शीघ्र ही गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। इसी प्रकार अन्य
तहसीलों में भी सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अपर जिलाधिकारी, मुख्य
राजस्व अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर
आरक्षी अधीक्षक दिनेश पाल सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रामजी पाण्डेय,
उपजिलाधिकारी चन्द्रेश सिंह, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी, परियोजना निदेशक
अरविन्द सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी गोविन्द दयाल यादव सहित तमाम
अधिकारीगण उपस्थित रहे।