पिकअप छोड़ कर भाग निकले पशु तस्कर
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_77.html
जौनपुर । पशुतस्करों की पिकअप खराब होने पर दूसरे वाहन पर भैस लादने के दौरान अरुआंवा गाँव में ग्रामीणों ने पशुतस्करो को पकड़ने का प्रयास किया तो वे भाग निकले। गश्त से लौट रही मछलीशहर पुलिस मौके से खराब खड़ी पिकअप गाड़ी को कब्जे में लेकर कोतवाली लौट आयी है। ग्रामीणों के अनुसार बुधवार को भोर में पशुतस्कर दूसरे गाव से भैस चुराकर ले जा रहे थे कि उनका वाहन खराब हो गया।जब वाहन खराब हो गया तो उसमें लदी दो भैंसों को पशुतस्कर दूसरे वाहन में चढ़ाने का प्रयास कर रहे थे। इसी बीच भोर में ग्रामीणों ने उन्हें जानवर गाड़ी में लादते देखा तो वे पकड़ने के लिए घेराव करने लगे। खतरे को भांप पशुतस्कर भाग निकले। उसी समय मछलीशहर पुलिस का गश्ती दल दियावां की तरफ से लौट रहा था। सूचना पर मौके पर पहुंच कर खराब वाहन व भैंसों को कब्जे में लिया। ग्रामीणों को भैंसे सुपुर्द करने के बाद खराब वाहन टोचन कर पुलिस कोतवाली लायी है।प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह का कहना है कि वाहन स्वामी के नाम की जानकारी करके पुलिस पशु चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। हालांकि घटनास्थल सिकरारा थाना क्षेत्र में पड़ता है।