विषधर डंसने से शिक्षामित्र की मौत
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_763.html
जौनपुर । सिकरारा थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में विषधर काटने से एक महिला की मौत हो गई। वह प्राथमिक विद्यालय समहुती पर शिक्षामित्र के पद पर तैनात थी। उक्त गांव निवासी स्वर्गीय शिव पूजन प्रजापति की पत्नी 40 वर्षीया गीता देवी रोज की तरह रविवार की रात भी भोजन कर मकान के छत पर जाकर सो गई। रात 11 बजे बाथरूम के लिए छत से उतरकर मकान के बाहर खाली पड़े खेत में गई तो उनको विषधर ने काट लिया। जानकारी होने पर परिजन शहर के एक निजी अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतका गीता देवी के ससुर ओम प्रकाश ने थाने पर तहरीर दिया तो पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।