इन्काउंटर में एक कास्टेबल और एक बदमाश को लगी गोली, घायल बदमाश को साथी लेकर हुआ फरार

जौनपुर। सुजाजगंज थाना क्षेत्र के अम्बे मंदिर के पास पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़ में एक सिपाही जख्मी हो गया है। पुलिस के अनुसार एक बदमाश को भी गोली लगी है लेकिन वह मौके से फरार हो गया है। दोनो बदमाशो की पुलिस सरगर्मी से तलास कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सूबह करीब सात बजे सुजानगंज थाने की पुलिस को मुखवीर ने सूचना दिया कि किसी बड़े घटना को अंजाम देने के लिए दो बदमाशा मां अम्बे मंदिर के पास मौजूद है। सूचना मिलते ही कास्टेबल सुखनंदन और रहमती अली मंदिर के तरफ चल दिये। पुलिस आता देख बदमाश रंगवा मोड़ से बेर्रा घाट की तरफ भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशो ने पुलिस बल धुवांधार फायरिंग कर दिया। पुलिस भी जवाब में गोलियां चलाई। इस वारदात में सिपाही रहमत अली के पैर में गोली लगी है। उधर पुलिस का कहना है कि एक बदमाश के कमर गोली लगी है लेकिन उसका साथी उसे लेकर फरार हो गया। घायल सिपाही को इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। उधर पुलिस बदमाशो की सरगर्मी से तलास कर रही है।
पुलिस व बदमाश में हुई मुठभेड़ .सिपाही घायल
महराजगंज;जौनपुरद्धसुजानगंज पुलिस को मुखबिर से बुधवार को सुबह 7 बजे सूचना मिली दो बदमाश कोई बारदात करने आ रहे है।अम्बा मंदिर के पास खड़े है सूचना पर सिपाही सुखनन्दन व रहमत अली अम्बे मंदिर की तरह गए।पुलिस को आता देख बदमाश रंगवा मोड़ पर बेर्रा घाट की तरफ भागे। सिपाहियो ने पीछा किया तो बदमाशो ने गोली चला दिया जिससे गोली सिपाही रहमत अली के दाहिने पैर में लगी। जबाबी कारवाही में सिपाही ने भी गोली चलाई जो बदमाश के कमर पर लगी किन्तु बदमाश भागने में सफल रहे।पुलिस बदमाशो को खोज रही है ।घायल सिपाही का इलाज चल रहा है


Related

news 3734906048636490839

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item