दो दुकान और स्कूल में चोरी
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_76.html
जौनपुर। मीरगंज थाना क्षेत्र के जरौना गांव निवासी मनीष कुमार उपाध्याय की जरौना गेट के पास मोबाइल की दुकान है। रविवार रात दुकान बंद कर वह अपने घर चला गया। रात में चोरों ने शटर चाड़कर दुकान के अंदर से 13 एंड्रॉयड मोबाइल, 6 ग्राहक का मोबाइल एवं 20 मोबाइल बैटरी, 3500 रुपया का मोबाइल रिचार्ज, 650 रुपया कैश सहित एक लैपटॉप, डोंगल व अन्य सामान उठा ले गये। बगल राजू की साइकिल की दुकान का ताला भी चोरों ने तोड़कर अंदर रखा सारा सामान सहित साउंड सिस्टम मशीन को चोर उठा ले गये तथा हॉर्न स्पीकर को बाहर फेंक दिया जिसे सुबह पुलिस सहित अन्य ग्रामीणों ने दुकान से कुछ दूर पर देखा तो उठाकर ले आये। जबकि निकट के शीलता देवी पब्लिक स्कूल जरौना का ताला भी तोड़कर चोरों ने अंदर रखा गया आवश्यक कागजात सहित विद्यालय के ऑफिस से 1200 रुपये नगद उठा ले गए। सुबह जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकुमार उपाध्याय ने देखा तो चोरी की सूचना डायल 100 पुलिस को दिया।