दवा का छिड़काव कर लिया रक्त का नमूना
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_752.html
जौनपुर। डेंगू बुखार से पीड़ित युवक की मौत के बाद मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम मछलीशहर के मोलनापुर गाव में पहुँची। टीम के सदस्यों ने गांव में पायरेथ्रम दवा का छिड़काव किया तथा 54लोगो के रक्त का नमूना लिया है। ज्ञात हो कि उक्त गाव निवासी शिवशंकर यादव की सोमवार को डेंगू बुखार की चपेट में आने से मौत हो गई। मच्छर जनित रोग से मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा राहत बचाव कार्य के लिए एक टीम मलेरिया बुखार की जांच के लिए भेजी गई। टीम के सदस्यों ने गांव में जाकर पायरेथ्रम नामक दवा का छिड़काव किया गया तथा गाव के बुखार पीड़ित 54 लोगों के खून का नमूना परीक्षण के लिए लिया है।जाच टीम में सहायक मलेरिया अधिकारी के अनिल कुमार, के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक पंकज पाण्डेय, अजीत कुमार मौर्या, सन्तोष कुमार, डॉ0एम के मिश्रा, श्रीमती रागिनी, रेखा श्रीवास्तव शामिल रहे।