पुलिस की लापरवाही से चोरों के हौसले बुलन्द

  जौनपुर । गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव में बीती रात राजबहादुर मौर्या की भैंस मडहे में बंधी थी कि आधी रात को चार की संख्या में पिकअप से आये चोर भैंस का पैर बांधकर बाहर निकले और उसे लादकर भाग  निकले ।  तब तक लोग जाग गए और शोर करते हुए मोटरसाइकिल से पीछा किया लेकिन चोर   तिराहे से पिकअप मोड़  कर  केराकत की तरफ भागे,  इस बात की सूचना ग्रामीणों द्वारा थानाध्यक्ष  को दी गई तो उन्होने बताया कि चैकी इंचार्ज पहुंच गये हैं लेकिन घटना के 12 घंटे बाद भी घटनास्थल पर पुलिस नहीं पहुंची , ग्रामीणों का कहना है कि  एक हफ्ते पूर्व इसी गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद मौर्य की मोपेड व दो मोबाइल चोरों ने पार किया,  घटना की तहरीर थाने में दी गयी लेकिन एक हफ्ते बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची । इस बात को लेकर क्षेत्र के लोगों में थानाध्यक्ष की लापरवाह पूर्ण कार्य प्रणाली से रोष देखा जा रहा है।  ग्रामीणों का कहना है कि इसके पहले क्षेत्र में रात 12 बजे से लेकर 2 बजे   तक पुलिस गश्त करती थी , जिसकी वजह से चोरों में दहशत बनी रहती थी लेकिन 3 महीने से क्षेत्र में पुलिस कहीं  गश्त करती है नहीं  देखी जाती और क्षेत्र में कहीं हूटर की आवाजें भी नहीं आती हैं । तीन महीने के अंदर इलाके में दर्जनों बकरियां और गाय चोर खोले गए लेकिन पुलिस कुंभकरणी निद्रा में सो रही है । ग्रामीणों का कहना है कि एक हफ्ते पूर्व गौराबादशाहपुर थाने से ही 5हजार का इनामी बदमाश पुलिस कस्टडी से भाग निकला इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां की पुलिस का रवैया क्या है।

Related

news 2761918041823214772

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item