सब्जी व्यापारी से डेढ़ लाख की लूट
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_747.html
जौनपुर। जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड के पास बटाऊबीर मंदिर के निकट सोमवार की दोपहर बाइक सवार बदमाश एक सब्जी व्यापारी से दिनदहाड़े डेढ़ लाख रुपये लूटकर फरार हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष लाइन बाजार, शहर कोतवाल और क्षेत्राधिकारी नगर मौके पर पहुंच गये। पुलिस तहरीर के आधार पर छान बीन किया। बताते हैं कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रिजवी खां निवासी अल्तमस पुत्र जमाल सोमवार की दोपहर थाना लाइन बाजार क्षेत्र के चैकिया सब्जी मण्डी में खरीदारी गया था। वह अपने मामा सोनू के साथ घर वापस आ रहा था कि पहले से ही घात लगाकर नकाबपोश बदमाशों ने बटाऊबीर मंदिर स्टेशन रोड के पास डेढ़ लाख और कुछ कागजात लूट लिये और फरार हो गये।