भगवान श्रीकृष्ण की बरही पर बही भक्ति रस की धारा

जौनपुर। शाहगंज नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित श्री राधाकृष्ण महादेव मंदिर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भगवान श्रीकृष्ण के बरही के उपलक्ष्य में भण्डारे व रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। मंदिर पर आयोजित 18वें विशाल भण्डारे व रात्रि जागरण में हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण करके मनमोहक झांकियों का आनन्द उठाया। इलाहाबाद से आयी वंदना ग्रुप के कलाकारों ने ब्रज की होली, श्याम गोपी लीला, महिसासुर वध, रक्त बीज व महाकाली की भव्य झांकियां प्रस्तुत करके लोगों का मन मोह लिया। वहीं इलाहाबाद से आये गायक कलाकार पूजा केसरवानी, राहुल देव पाण्डेय व श्याम भोजपुरिया ने देवी गीत व कृष्ण भजन  सुनाकर जागरण में उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। जागरण में पूजा व श्याम भोजपुरिया का भजन सहित अन्य गीत पर भक्त झूम उठे। जागरण में शाहगंज के कलाकार भुवनेश्वर मोदनवाल ने शिव भजन प्रस्तुत करके लोगों को मंत्र-मुग्ध किया। मंदिर समिति के अध्यक्ष सिम्पू अग्रहरि ने भण्डारे व जागरण में पहुंचे सभी भक्तों के आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विनोद अग्रहरि, चिण्टू पंडित, भोनू अग्रहरि, संतोष पंडित, गिरधारी, मनीष, संदीप, दुर्गा, चन्दू, प्रमोद, दीपक अग्रहरि  बेचू, सुरेश, अमरनाथ, विक्की, विपुल, सोनू, सौरभ, अप्पू, बल्लू, गोलू, सन्नी, किशन अन्ना सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 3663596510936994460

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item