स्वच्छता अभियान के तहत निकली रैली, चेयरमैन प्रमोद बरनवाल ने की अपील

जौनपुर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पंचायत जफराबाद में बुधवार को अधिशासी अधिकारी आशुतोष कुमार व चेयरमैन प्रमोद बरनवाल के संयुक्त नेतृत्व में स्वच्छता अभियान की रैली निकाली गयी। रैली नगर पंचायत कार्यालय से प्रारम्भ होकर जफराबाद के सभी वार्डों में भ्रमण की। अधिशासी अधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि नगर पंचायत स्वच्छ भारत मिशन के तहत आगामी 2 अक्टूबर से पहले इतना सुंदर व स्वच्छ बना देना है कि जनपद में स्वच्छता के मामले में सबसे प्रथम नगर पंचायत माना जाय। इसके पूर्व भी पिछले सर्वे में नगर पंचायत जफराबाद को स्वच्छता के मामले में प्रथम स्थान दिया जा चुका है। रैली के दौरान अधिशासी अधिकारी ने नगरवासियों से अपील किया कि वह अपने घरों का कूड़ा कूड़ेदान में ही डालें तथा अन्य स्थानों पर कूड़ा न फेंके। पालीथिन का प्रयोग कतई न करें। वहीं चेयरमैन प्रमोद बरनवाल ने नगरवासियों से कहा कि स्वच्छता में कहीं कमी हो तो शिकायत अवश्य करें, ताकि उसका निस्तारण किया जा सके। उन्होंने कहा कि हमारे नगर पंचायत के सफाईकर्मियों में यदि कहीं से कोई शिकायत मिलती है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान नगर पंचायत के समस्त अधिकारी, कर्मचारी सफाईकर्मी सहित क्षेत्र के तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

Related

news 8556405437636360038

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item