स्वच्छता ही सेवा’ का हुआ शुभारम्भ

जौनपुर।  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत असम में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सी.एस.सी. ई गवर्नेंस सर्विस लि0 द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ जनान्दोलन रैली का शुभारम्भ किया गया। रैली को श्री आशीष मौर्य सहायक जिला सूचना-विज्ञान अधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली कलेक्ट्रेट परिसर से चलकर चहारसू चौराहा, कोतवाली चौराहा होते हुए डेरा युसुफ ग्रामसभा में पहुंची। जहां पर सी.एस.सी. सदस्यों द्वारा ग्रामीणों को स्वच्छता की जानकारी दी गयी तथा महिलाओं को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। सी.एस.सी. के जिला प्रबन्धक विजय गुलशन पाण्डेय व अरविन्द मौर्या संयुक्त रूप से द्वारा ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि हमें स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की विशेष आवश्यकता है, स्वच्छ वातावरण में ही मानव का चहुमुखी विकास सम्भव है। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता एक आदत है जिससे किसी को खुद को जोड़ना पड़ता है और व्यवहार में बदलाव लाना भी जरूरी है। इस अवसर पर सी.एस.सी. के जिला समन्वयक हर्ष नारायण सिंह, पवन दूबे, विकास शुक्ला, पंकज तिवारी, आलोक यादव, गौरव गुप्ता, शिव गोविन्द, अमरदीप गुप्ता, बृजेश कुमार गुप्ता विद्यासागर यादव, लक्ष्मीशंकर पाण्डेय सहित सैकड़ों सी.एस.सी. सदस्य मौजूद रहे।

Related

news 4917252548219323452

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item