बूथ फतेह करने की रणनीति में जुटे भाजपा कार्यकर्ता
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_72.html
जौनपुर । आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में भाजपा कार्यकर्ता पूरी तरह से जुट गए हैं। गांवों के हर बूथों पर बनाई गई अपनी टीम को मजबूती के साथ तैयार कर रही है। विधानसभा के हर बूथों का सत्यापन का कार्य तेजी से किया जारहा है। मछलीशहर मंडल के कुरनी बूथ संख्या 65 पर मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र विक्रम सिंह ने बूथ कमेटी का सत्यापन किया और पार्टी द्वारा बनाए गए बूथ लेबल अधिकारी (बीएलओ ) को निर्देश दिया कि अपने बूथों पर 18 वर्ष पूर कर चुके नवयुवकों का नाम मतदाता सूची में शामिल कराए। और उन्होंने 2019 चुनाव में भाजपा के पच्छ में मतदान करने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपना बूथ जीतने की चिंता करें। लोगों को भारत सरकार की उपलब्धियों को बताएं। इस दौरान राजन सिंह, अभिषेक सिंह, महानन्द सिंह, सुनील मौर्या, हैप्पी सिंह, कमलेश जायसवाल, अतीश जायसवाल, कल्लू अग्रहरी सही गांव के लोगों उपस्थित रहे।