सछास का छात्र नौजवान जागरूकता अभियान शुरू, उमड़ा जनसैलाब
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_71.html
जौनपुर।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर छात्र
नौजवान जागरूकता अभियान का शुभारम्भ हो गया। मंगलवार यानी 4 सितम्बर से
शुरू अभियान 10 सितम्बर तक चलेगा। इसी के बाबत पहले दिन जिला प्रभारी
अरविन्द सिंह की उपस्थिति मंे नगर के टीडीपीजी कालेज के मुख्य प्रवेश द्वार
पर शिविर लगा। शिविर का नेतृत्व समाजवादी छात्रसभा के जिला उपाध्यक्ष पवन
यादव ने किया। इस मौके पर प्रभारी श्री सिंह ने कहा कि भारत दृढ़ इच्छाशक्ति
से लबरेज नौजवानों का देश है। इसी क्रम में पवन यादव ने कहा कि धर्म की आड़
में सत्ता का सुख भोज रहे कुछ लोगों को बेनकाब करने का समय आ गया है। इस
दौरान युवा जागरूकता का मंच सजा जहां बारी-बारी से सभी ने अपनी बात रखी।
साथ ही छात्र-छात्राआंे को समाजवादी पार्टी की नीतियों का पम्फलेट बांटा
गया। इस अवसर पर राजन यादव, विरेन्द्र यादव, डा. लक्ष्मीकांत यादव, युवा
नेता ऋषि यादव, राकेश यादव, रजनीश मिश्र, नवनीत यादव, प्रदीप यादव, आशीष
यादव, प्रज्ज्वल यादव, प्रियम यादव, प्रीतम, रामबचन, अजीत यादव, राहुल
यादव, अलमास अहमद, चन्दन सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।