विद्यालय का वृक्ष कटवाने पर हेडमास्टर को नोटिस
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_706.html
जौनपुर। मछलीशहर के विद्यालय परिसर में लगे पीपल के हरे वृक्ष को कटवाने वाले प्रधानाध्यापक को वन विभाग ने नोटिस जारी किया है। प्राथमिक विद्यालय छाछो के प्रांगण में स्थित हरे पीपल के वृक्ष को हेडमास्टर द्वारा कटवाया जा रहा था , प्रधानाध्यापक के कार्य का ग्रामीणों ने विरोध करते हुए वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। मामले को संज्ञान में लेते हुए वनक्षेत्राधिकारी द्वारा नोटिस जारी की गई है।काटी गई लकड़ी को ग्राम प्रधान की सुपुर्दगी में रखा गया है। उक्त विद्यालय में पीपल का छायादार वृक्ष स्थित है। वृक्ष पक्की सड़क के किनारे स्थित है जहां बच्चों के अलावा राहगीर भी बैठकर गर्मी से राहत पाते है।विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा अचानक पेड़ की डाल कटवाना शुरूकिया गया।ग्रामीणों ने पहले सोचा कि शायद छटाई करवा रहे है, मगर जब मोटी डाल मजदूर काटने लगे तो ग्रामीणों ने विरोध किया। घटना की सूचना खण्ड शिक्षा अधिकारी मछलीशहर तथा वन विभागके अधिकारियों को दी।सूचना के बाद वनक्षेत्राधिकारी के निर्देश पर डिप्टी रेंजर सूर्यबली यादव ने तत्काल मौके पर आकर लकड़ी को अपने कब्जे में लेते हुए ग्राम प्रधान को सुपुर्द किया है। साथ ही हेड मास्टर को नोटिस भेजा है।डिप्टी रेंजर सूर्यबली यादव ने बताया कि उक्त शिक्षक ने बिना अनुमति लिए ही वृक्ष को अकारण क्षति पहुंचाई है,उन्हें कारण बताने के लिए नोटिस जारी की गई हैं।इसके बाद पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।