जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायल
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_690.html
जौनपुर । मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के अहमदपुर (गरायांव) में शनिवार को सुबह जमीनी विवाद में एक ही परिवार के तीन लोगो को मारपीट कर घायल कर दिया गया । घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है । गांव के भानू प्रताप सिंह अपने कच्चे मकान मे कुछ काम करवा रहे थे इसी बीच वीर बहादुर, सब्बल, सुनील, मंगेश सिहं पहुचें और भानू प्रताप (55) को लाठी डन्डो से पीटने लगे शोर सुनकर परिवार की अनारा देवी (50) व कान्ति देवी (40) बीच बचाव करने लगी तो उनकी भी जमकर पिटायी कर दी गयी ।मारपीट देखकर गांव के लोग इकट्ठे हुए तो हमलावर फरार हो गये । तीनो घायलो को एम्ब्यूलेन्स की मदद से प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मे भर्ती कराया गया जहां से घायलों को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है। मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने मे नामजद तहरीर दे दी गयी है ।