अपराध निरोधक कमेटी कोतवाली क्षेत्र के पदाधिकारियों को दिलायी गयी शपथ
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_68.html
जौनपुर।
समाज में अपराध नियंत्रण में पुलिस प्रशासन की अहम भूमिका होने के साथ
अपराध निरोधक कमेटियों का बहुत बड़ा योगदान है। यदि यह कमेटियां सही व
सुचारू रूप से कार्य नहीं कर रही होतीं तो अपराध का ग्राफ कई गुना बढ़ जाता,
इसलिये ये कमेटियां बधाई की पात्र हैं। उक्त बातें सूबे के राज्यमंत्री
गिरीश चन्द्र यादव ने अपराध निरोधक कमेटी कोतवाली क्षेत्र के अध्यक्ष आद्या
प्रसाद सिंह द्वारा आयोजित शपथ् ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही।
इस दौरान अध्यक्ष आद्या प्रसाद सिंह सहित राम समुझ यादव, सादिक अली खान,
विजय विश्वकर्मा, मुकेश श्रीवास्तव, आशीष नन्दन गुप्ता, राहुल भारती ने
जिला उपाध्यक्ष प्रो. आरएन त्रिपाठी के निर्देशन में पद एवं गोपनीयता की
शपथ लिया। इसके बाद शिवपूजन सिंह, राजदेव यादव, जीएन दुबे, प्रशांत
अग्रहरि, बजरंग बली, सुरेश श्रीवास्तव, जयसिंह राजपूत, अंगद राही, उमानाथ
सिंह, अख्तर अली, एजाज अहमद सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया।
तत्पश्चात् सूरज घाट के महंथ श्री नरसिंह दास जी महाराज, डा. प्रमोद
वाचस्पति राष्ट्रीय अध्यक्ष इजा, डा. आरपी विश्वकर्मा, ओमकार नाथ शास्त्री
को मुख्य अतिथि श्री यादव ने स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित
किया। इस अवसर पर तमाम गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।