सुईथाकला ब्लाक प्रमुख के उपचुनाव के लिए चार प्रत्याशियो ने खरीदा पर्चा
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_671.html
जौनपुर। सुईथाकला ब्लाक प्रमुख के उपचुनाव के लिए आज चार प्रत्याशियों ने पर्चा खरीदे। यहां पर 15 सितम्बर को चुनाव होगा और 14 सितम्बर को पर्चा दाखिला होगा। पर्चा खरीदने वालो में बीजेपी समर्थित कविता वर्मा, ब्रजेश वर्मा निर्दल, प्रेमशीला यादव और सपा समर्थित शिव प्रसाद यादव शामिल है। पर्चा खरीदने वाले में सबसे चर्चा का विषय बने है शिव प्रसाद यादव इनका भतीजा सूर्यभान यादव पिछले विधानसभा चुनाव में शाहगंज से निषादराज पार्टी से चुनाव लड़े थे।
मालूम हो कि सूबे में भाजपा के सरकार बनने के बाद कई ब्लाक प्रमुखो के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया था उसी कड़ी में सुईथाकला ब्लाक प्रमुख मिथलेश यादव के खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव आया था।
मालूम हो कि सूबे में भाजपा के सरकार बनने के बाद कई ब्लाक प्रमुखो के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया था उसी कड़ी में सुईथाकला ब्लाक प्रमुख मिथलेश यादव के खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव आया था।