विरोध प्रदर्शन कर वकीलों ने जलाया पुतला
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_67.html
जौनपुर। दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता एससी एसटी एक्ट में संशोधन बिल के विरोध को लेकर गुरूवार को भारत बंद के समर्थन में पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे। इसके साथ ही इस कानून का पुतला फूंककर सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए रोष जताया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष बृजनाथ पाठक व संयुक्त मंत्री अरविन्द तिवारी को भारत बंद के समर्थन में प्रार्थना पत्र दिया। इसके बाद वकीलों ने बैठक आयोजित कर इसका समर्थन किया पूर्व अध्यक्ष तेज बहादुर सिंह, सुबाष यादव, अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ. सुभाष चंद्र शुक्ला एडवोकेट, पृथ्वी नाथ तिवारी, प्रमोद सिंह, यादवेंद्र द्विवेदी, हनी सिंह, देवेंद्र विक्रम पाठक, प्रदीप पाठक, अनिल कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, पंकज त्रिपाठी अजीत कुमार सिंह, संजय श्रीवास्तव, कौशल यादव आदि अधिवक्ताओं ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने एससी एसटी एक्ट के दुरुपयोग को देखते हुए बिना जांच गिरफ्तारी न होने का आदेश दिया था। राजनीति के लिए सुप्रीम कोर्ट के नियमों की अनदेखी करते हुए बिना जांच गिरफ्तारी का बिल पारित करा दिया। जिसके विरोध में भारत बन्द के समर्थन में दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं ने पूरे दिन न्यायिक कार्य का वहिष्कार किया।