तशनगी कैसे सकीना की बुझाये ज़ैनब....

जौनपुर । "तशनगी कैसे सकीना की बुझाये ज़ैनब, ख़ाक पे कैसे यतिमा को सुलाए ज़ैनब" नौहा जैसे ही अंजुमन हैदरिया कुरापट्टी ने पढ़ा अज़ादार बेचैन हो गए चारो तरफ से रोने बिलखने की दर्दनाक आवाज़ गूँजने लगी । तीसरी मोहर्रम शुक्रवार को शहर के क़ुरापट्टी खानपट्टी के इमामबारगाहो में गम-ए-हुसैन की सदाएं गूंजने लगीं । अंजुमन हैदरिया के साहबे बयाज़ एहतिशाम अब्बास , दिलशाद अली ने इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की 6 माह की दुधमुंही बच्ची जनाबे सकीना का दर्दनाक नौहा पढ़ा जिससे पूरा वातावरण ग़म में डूब गया । इसके साथ ही हजरत इमाम हसैन (अ.स) की याद में रखा जाने वाला जरीह और ताजिया भी अकीदतमंद खरीदकर घर लाने लगे। इमामबारगाह खानपट्टी में मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना ज़ैनुलआब्दीन ने ने हजरत इमाम हुसैन की शहादत पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि हजरत इमाम हुसैन ने अपनी व अपने संबंधियों की शहादत देकर इस्लाम धर्म की हिफाजत की। इमाम हुसैन की शहादत को याद करके इस माहे मुहर्रम में इंसानियत पसन्द लोग शोक मनाते हैं एवं नौहा व मातम करते है ।
ज़ाकिरे अहलेबैत दिलशाद अली ने कहा कि करबला हमे जुल्म से नफरत और मजलूम से मोहब्बत करने का पैगाम देती है। नफरत का जज्बा इंसान को जालिम बना देता है, जबकि मोहब्बत इंसान को फरिश्ते से भी बुलंद मुकाम अता करती है। उन्होंने कहा कि करबला में इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की कुर्बानी आज भी हर इंसान के लिए नमूना ए अमल है। मोहर्रम का महीना इन्हीं शहीदों की याद है जिसमे लोग इमाम हुसैन व उनके साथियों की कुर्बानी याद करके गिरिया ओ जारी करते हैं । नौहाख्वानी व सीनाजनी करते हैं । उनकी याद में काला लिबास पहनते हैं । यह सिलसिला दसवीं मोहर्रम तक जारी रहता है । इस मौके पर सैय्यद अली , गुलामुस्सकलैन , नौशाद अली , मोहम्मद हसन , ज़ीशान हैदर , शाहिद अल्वी , आरिफ़ हुसैनी , कासिद अली सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

Related

news 545921292424819191

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item