राजीव अरोरा के निधन पर उपजा ने जताया शोक
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_659.html
जौनपुर । उत्तर प्रदेशा जर्नलिस्टस एसोसिएशन की जिला इकाई की एक बैठक मंगलवार को जिला कार्यालय पालिटेक्निक चैराहे पर जिलाध्यक्ष डा0 ज्ञानप्रकाश सिंह की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई । बैठक मे वाराणसी से प्रकाषित सांध्य दैनिक के पूर्व संपादक एवं प्रेस काउंसिल के सदस्य राजीव अरोरा के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए 2 मिनट का मौन रख कर भावभीनी श्रध्दांजलि अर्पित की गयी और ईश्वर से प्रार्थना की गयी कि उनकी आत्मा को शाति प्रदान करे । जिला अध्यक्ष डा0 सिंह ने कहा कि महान पत्रकार राजीव अरोरा के निधन से पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति हुई है। वे मृदुभाषी मिलनसार तथा सबको साथ लेकर चलने वाले ब्यक्ति थे। वे जिलो के संवाददाताओ को प्रोत्साहित करते हुए सहयोग की भावना से कार्य करते थे। इस अवसर पर उपजा के जिला कोषाध्यक्ष षषिराज सिन्हा पूर्व जिलासंवाददाता राजेश् गुप्त, अनिल कुमार, केके साहू , महेन्द्र सिंह, लव प्रकाश, विवेक मिश्रा, संजय श्रीवास्तव , रामएकबाल , तेजबहादुर अशोक कुमार , जीतेन्द्र, नानक त्रिपाठी आदि पत्रकार उपस्थित रहे ।