योजनाओं का प्रसार करें कार्यकर्ता: आदित्य नाथ

जौनपुर । टीडी कॉलेज के बलरामपुर हाल में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि कार्यकर्ता केंद्र   एवं प्रदेश सरकार की जो भी जनकल्याणकारी योजनाए संचालित है उनका व्यापक स्तर पर जनता के बीच प्रचार प्रसार करें , उन्होने  कहा कि कार्यकर्ता का दायित्व है कि वह  सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए लोगो का विधानसभा या ब्लाक स्तर पर लाभार्थी सम्मेलन को आयोजित करें ।  कहा कि सरकार कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान के लिए तत्पर है और जनपद के विकास के लिए भाजपा जिला  द्वारा जो भी मांगे की गई है उसे पूरा किया जा रहा है । इसके पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय ने स्वागत भाषण में कहा कि मुख्यमंत्री का तीसरी बार आना जनपद के प्रति अगाध प्रेम प्रदर्शित करता है  , बैठक में मुख्यमंत्री से जनपद के सर्वागीण विकास के लिए जगदीशपुर एवं सीहीपुर रेलवे क्रासिंग के ऊपर ओवरब्रिज का निर्माण, कलीचाबाद में जर्जर एवं सकरी पुलिया तथा धीरदास पुल सुजानगंज का निर्माण तथा सिपाह में रेलवे लाइन नीचे सड़क चैडीकरण की मांग रखी । उक्त अवसर पर प्रभारी मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव, सांसद द्वय डॉ0 केपी सिंह, राम चरित्र निषाद, विधायक डॉ हरेन्द्र सिंह, रमेश चन्द्र मिश्रा, दिनेश चैधरी, राम सिंह मौर्य, किरन श्रीवास्तव , सुधाकर उपाध्याय, जनार्दन सिंह, अजीत प्रजापति,पंकज मिश्रा , सतीश दुबे, जिला महामंत्री संदीप तिवारी, पुष्पराज सिंह, मनोज दुबे, अभय राय, सुनील सेठ , पूनम विश्वकर्मा, धर्मपाल कन्नौजिया, ब्रह्मदेव उपाध्याय, ब्रह्मदेव तिवारी  सहित सभी मण्डल अध्यक्ष एवं मण्डल प्रभारी उपस्थित रहे ।

Related

politics 6421570063379949129

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item