मेलार्थियों के लिये लगाया निःशुल्क जलपान शिविर
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_656.html
जौनपुर।
पन्ना लाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जन कल्याण समिति द्वारा जनपद के
ऐतिहासिक भादो छठ मेले में निःशुल्क जलपान की व्यवस्था की गयी थी। पूविवि
के पास जासोपुर मंे स्थित समिति के कैम्प कार्यालय पर लगाये गये स्टाल का
उद्घाटन बसपा नेता विवेक यादव ने फीता काटकर एवं मेलार्थियों को पानी
पिलाकर किया। इस दौरान उन्होंने संस्थापक सोम वर्मा के इस पुनीत कार्य की
सराहना किया। इसी क्रम में श्री वर्मा ने कई लोगों को अंगवस्त्रम् भेंट
करके सम्मानित किया। साथ ही मुख्य अतिथि श्री यादव को स्मृति चिन्ह एवं
अंगवस्त्रम भेंट करके सम्मानित किया। इस दौरान मेलार्थियों को बिस्कुट
खिलाकर पानी पिलाया गया। इस अवसर पर डा. ओम प्रकाश यादव, मु. कलीम
सिद्दीकी, कृष्ण, राम आसरे, अशोक, विकास, राजेश, श्रीमती आशा, ज्योति
वर्मा, युवराज, हिमांशु, सत्यम, रामा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।