चोरी की बाइक के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_626.html
जलालपुर (जौनपुर ) पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए
चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने बुधवार की सुबह चोरी की दो
बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
बताते
हैं कि लहंगपुर गांव के समीप वाराणसी लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पराऊगंज
चौकी इंचार्ज संतोष कुमार पाठक और एस आई संतराम यादव मय फोर्स वाहनों की
चेकिंग कर रहे थे उसी समय वाराणसी की तरफ जाते तेज रफतार एक बाइक सवार
युवक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह रुक गया जब पुलिस ने उससे
गाड़ी की कागज दिखाने को कहा तो उसने कोई कागज नहीं दिखाया कागज न होने पर
बाइक सवार संदेह के घेरे में आ गया और पुलिस ने उसे थाने लाकर कड़ाई से
पूछताछ किया तो उसने अपना नाम शैलेंद्र राजभर निवासी खालिसपुर बताया तथा
जौनपुर से बाइक चुराकर वाराणसी ले जा कर बेचने की बात कबूल की उसके
निशानदेही पर उसके घर से चोरी की एक और वाइक बरामद हुई।
पुलिस
ने संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर उसका चालान न्यायालय भेज दिया।
इस्पेक्टर देवतान्नद सिंह ने बताया कि इसके विरुद्ध जलालपुर थाने में कई
अपराधिक मुकदमा पंजीकृत है तथा यह थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। पुलिस इसकी
बहुत दिनों से तलाश कर रही थी।