स्कूल से नदारद शिक्षक को लेकर हंगामा
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_622.html
जौनपुर। विकासखण्ड सुइथाकला स्थित प्राथमिक विद्यालय कम्मरपुर में तैनात अध्यापक के अनवरत विद्यालय से गायब रहने से खफा ग्रामीणों ने स्कूल पर जमकर हंगामा किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने पर ग्रामीण शांत हुए। उक्त विद्यालय में तैनात करंजाकला निवासी सुधीर कुमार सिंह काफी अरसे से विद्यालय में अनुपस्थित चल रहे थे। लोगों का कहना है कि महीने में एक-दो दिन विद्यालय आते हैं और उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर करके वापस लौट जाते हैं। सोमवार को भी वे विद्यालय नहीं आये थे। यह जानकारी मिलते हीं ग्रामीण आक्रोशित हो गये और भाजपा नेता प्रदीप सिंह के नेतृत्व में संख्याबल के साथ ग्रामीण व अभिभावक प्राथमिक विद्यालय पर पहुंचे गए। जहां उक्त शिक्षक की अनुपस्थिति से नाराज लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। ग्रामीणों ने शिक्षक की लापरवाही एवं मनमानी के सन्दर्भ में खंड शिक्षा अधिकारी राजनारायण पाठक व बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद सिंह को सूचना दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों ने जब त्वरित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया तब ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ।