गायब किशोर का नहीं लगा सुराग
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_609.html
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी अरविंद विन्द का 15 वर्षीय पुत्र गौरव बिन्द पंद्रह अगस्त को सायंकाल घर से अचानक गायब हो गया । जब वह देर रात तक घर नहीं आया तो परिजन को तरह तरह की आशंका सताने लगी , दूसरे दिन सुबह होते ही घरवाले अगल बगल और अपने रिश्तेदारो के यहां पता किया लेकिन गौरव का कोई सुराग नहीं लग सका । इसके बाद परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर गुमसुदगी का मामला दर्ज कराया है । पुलिस का कहना है कि छानबीन किया जा रहा है लेकिन किशार का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है , परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है और वे उसकी सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं।