महिला का गला कस कर सड़क पर फेका
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_601.html
जौनपुर। सुरेरी थाना क्षेत्र के भानपुर गांव में एक महिला को चार लोगो ने दुपट्टे से गला कसकर जान से मारने की कोशिश की और बेहोशी की हालत में एसे समझ कर सड़क किनारे फेंक दिया गया। राहगीरों द्वारा घटना की सूचना ग्रामीणों को दी गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की सूचना 100 नंबर पर दी। पुलिस ने बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़ी महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर पहुंचाया जहां पर उपचार के दौरान होश में आयी फीता देवी पत्नी गुलाब निवासी भानपुर थाना बरसठी का आरोप था कि रविवार को उसका पति रिश्तेदार के यहां चला गया वह घर पर अकेली थी। गांव के ही कुछ दबंगों ने देर रातघर पहुंचकर उसके गले को दुपट्टे से कसकर मारा-पीटा और मृत समझकर सड़क किनारे फेंककर फरार हो गये। यह सूचना सोमवार की सुबह जब रिश्तेदार के यहां गए महिला के पति गुलाब को हुई तो उन्होंने सुरेरी थाने पहुंचकर गांव के अनिल, बृजेश, चांदी व आशा के खिलाफ जान से मारने के प्रयास का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया।