रंगरेलियां मना रही प्रेमिका थाने में , प्रेमी फरार
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_584.html
जौनपुर । मछलीशहर कस्बे के एक मोहल्ले में खाली पड़े मकान के कमरे से प्रेमी संग रंगरेलियां कर रही प्रेमिका को पुलिस ने छापेमारी कर हिरासत में लिया है, जबकि प्रेमी मौके से फरार हो गया। मामला दो समुदायों से सम्बंधित होने के कारण संवेदनशील बताया गया है। थाने में दोनों पक्षो के बीच पंचायत जारी है। नगर के एक मोहल्ले के लोगो ने शनिवार को दोपहर में एक खाली मकान के कमरे के अंदर प्रेमी युगल को आपत्तिजनक स्थिति में होने की सूचना 100नम्बर पर दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची। कमरे के अंदर से दोनों को बरामद कर कोतवाली लौटने की तैयारी में थी कि इसी बीच मौका पाकर प्रेमी युवक फरार हो गया। पुलिस लड़की को लेकर कोतवाली आयी है। युवक के परिवार के लोग भी थाने मौजूद है। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण संवेदनशील बना है। प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि तहरीर नही पड़ी है सुलह समझौता करने का प्रयास चल रहा है।