यूनियन बैंक आफ इण्डिया कर्रा की मनमानी से छात्र-छात्राएं परेशान
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_571.html
जौनपुर।
गणेश राय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्रा परिसर में स्थित यूनियन बैंक आफ
इण्डिया के अधिकारियों व कर्मचारियों से इस समय छात्र-छात्राएं काफी परेशान
हैं। उनका कहना है कि वे छात्रवृत्ति के बाबत उक्त बैंक में खाता खुलवा
रहे हैं लेकिन बैंक द्वारा पास बुक नहीं दिया जा रहा है। इतना ही नहीं,
पूछे जाने पर बैंक मैनेजर द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिया जा रहा है। ऐसे
में जहां छात्रवृत्ति फार्म भरने में जहां दिक्कत हो रही है, वहीं बैंक में
उनका मोबाइल नम्बर फीड न किये जाने से बैंक से सम्बन्धित कोई जानकारी भी
उन्हें मिल नहीं पा रही है। छात्र-छात्राओं ने बैंक के उच्चाधिकारियों सहित
जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुये मांग किया कि उक्त बैंक मैनेजर
सहित बैंक के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया जाय कि
उनकी समस्याओं का समाधान अविलम्ब किया जाय।