निषाद पार्टी की समीक्षा बैठक में बनाये गये बूथ कमेटी के प्रभारी
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_561.html
जौनपुर।
निर्बल इण्डियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) की समीक्षा बैठक सोमवार
को हिन्दी भवन में हुई जहां आगामी लोकसभा की तैयारी के लिये बूथ कमेटी के
प्रभारियों का चयन किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रामचरित्तर निषाद ने
कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा निषाद मछुआ समुदाय को डीएनए में
रामभक्त बताया जो निन्दनीय है, क्योंकि हम पहले राष्ट्रभक्त हैं। प्रदेश
अध्यक्ष राम भारत निषाद के मुख्य अतिथित्व में हुई समीक्षा बैठक का संचालन
जिला महासचिव डा. संदीप निषाद ने किया। अन्त में डा. शेर बहादुर बिन्द ने
समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बेचन केवट,
जितेन्द्र निषाद, दशरथ बिन्द, इन्द्रजीत निषाद, रंजना निषाद, उषा निषाद,
साहब लाल गौतम, रमेश विश्वकर्मा, दयाराम यादव, राजकरन बिन्द, रमेश केवट, जय
प्रकाश निषाद, सत्य प्रकाश नागर, अरविन्द निषाद, रामराज निषाद, जवाहर
गौतम, वैद्यनाथ केवट, बुधिराम निषाद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।