चिकित्सक गायब, मरीज त्रस्त
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_560.html
जौनपुर । केराकत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को सुबह मरीजों की हल्काकन होने की सूचना पर मीडिया कर्मी जब पहुंचे तो वहां पर स्वास्थ्य अधीक्षक ने बताया कि प्रयास रहता हैं कि मरीजों को बेहतर सुविधा दी जाए । लेकिन उसके बाद भी यहां के डॉक्टर अपनी उपस्थिति दर्शाने में कोताही बरत रहे है । जिसमें मेरे बार बार चेतावनी देने के बाद भी नहीं सुधार आ रहा है । जिसके पश्चात अद्वैत प्रताप सिंह को अपसेंड कर दिया है वे दस बजकर 50 मिनट पर हॉस्पिटल में ओपीडी देखने आए । एक तरफ सरकार करोड़ों रुपए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के ऊपर खर्च कर मरीजों को बेहतर सुविधा देने का प्रयास करती है । जबकि डाक्टर मरीजों को सुविधाएं देने और मरीजों को बैठकर देखने के अपने उदासीन रवैए के कारण रोजाना , सैकड़ों लोग उधर भटकने को मजबूर है।