केसरवानी वैश्य समाज ने किया श्रावणी महोत्सव व सांस्कृतिक कार्यक्रम
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_554.html
जौनपुर।
केसरवानी वैश्य समाज जौनपुर शाखा द्वारा श्रावणी महोत्सव का भव्य आयोजन
किया गया जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया। नगर के गोकुल घाट पर
आयोजित कार्यक्रम में जहां बड़ों ने अपना विचार व्यक्त किया, वहीं बच्चों ने
गीत, संगीत, नृत्य, अन्ताक्षरी का कार्यक्रम करके आनन्द लिया। इस मौके पर
समाजसेवी सोमेश्वर केसरवानी ने समस्त स्वजातीय बंधुओं से एकजुटता पर बल
दिया। साथ ही कहा कि संगठन में शक्ति होती है। कार्यक्रम का संचालन अरूण
केशरी ने किया। इस अवसर पर रामेश्वर केसरवानी, विजय केसरवानी, कन्हैया
केसरवानी, महेन्द्र केशरी, लक्ष्मीकांत केसरवानी, रामजी केसरवानी, अरूण
केसरवानी, डा. हृदय मोहन केसरवानी, रामरूप केशरी सहित तमाम महिला, पुरूष,
बच्चे, बूढ़े आदि उपस्थित रहे। अन्त में सोमेश्वर केसरवानी ने समस्त
आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।