डा. लाल बहादुर सिद्धार्थ के भाई ने जौनपुर का नाम किया रोशन
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_551.html
जौनपुर।
काशी विद्यापीठ में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर उत्तर प्रदेश के
राज्यपाल महामहिम राम नाईक द्वारा स्वर्ण पदक प्राप्त करके जनपद के होनहार
ने परिवार, क्षेत्र सहित पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। काशी विद्यापीठ के
40वें दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले जनपद के लाला
बाजार क्षेत्र के भरथीपुर गांव निवासी बलिराम के पुत्र पुष्पम सिद्धार्थ
हैं जिन्होंने इतिहास विषय में पूरे विद्यापीठ में सर्वोच्च अंक प्राप्त
किया है। बता दें कि गत दिवस आयोजित दीक्षांत समारोह में महामहिम के हाथों
से सम्मानित होने वाले पुष्पम जनपद के वरिष्ठ सर्जन डा. लाल बहादुर
सिद्धार्थ के चचेरे भाई हैं। इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि डा.
सिद्धार्थ के प्रेरणा से आज उन्हें स्वर्ण पदक मिला है। उनका सपना है कि वह
प्रोफेसर बनकर सेवा करना चाहते हैं। वहीं इसको लेकर परिवार सहित पूरे
क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है।