इमलो गांव में करवायी गयी घर वापसी
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_546.html
जौनपुर।
विश्व हिन्दू महासंघ एवं भारतीय नागरिक स्वयं सुरक्षा संगठन के संयुक्त
प्रयास से जफराबाद क्षेत्र के पाण्डेय पट्टी (इमलो) से ईसाई बनाये गये यादव
परिवार को पुनः घर वापसी करवायी गयी। इस मौके पर पुरोहित धीरेन्द्र
चतुर्वेदी ने यज्ञ, आरती, गो सेवा आदि कार्यक्रम किया जिसमें घर वापसी करने
वालों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। इस अवसर पर दिनेश मधुकर, सतीश यादव,
आशीष श्रीवास्तव, राजेश सोनी, अरविन्द यादव, रजनीश मिश्रा, मिथिलेश बरनवाल,
विमल मिश्रा, रामसिंह यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।