सीएम को काला झण्डा दिखाने वाला सपा नेता जेल से रिहा, बोला पुलिस ने मुझे दी थर्ड डिग्री, सुनिए उसी की जुबानी
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_530.html
जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को काला झण्डा दिखाने वाला सपा का युवा नेता रजनीश मिश्रा आज देर शाम जेल से रिहा हो गया। जेल से निकलते ही गेट पर मौजूद भारी संख्या में सपा कार्यकर्ताओ ने जोरदार नारेबाजी करते हुए अपने नेता का स्वागत किया। रजनीश ने पुलिस द्वारा किये गये पिटाई का दर्द बयां करते हुए कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा किसानो, छात्रो और अन्य लोग के लिए कोई कार्य नही कर रही है केवल झूठा आश्वासन देकर प्रदेश की जनता को छला है। मैने इसी लिए मुख्यमंत्री का विरोध करते हुए उन्हे काला झण्डा दिखाने का प्रयास किया था ,लेकिन पुलिस सत्ता के इशारे पर मुझे बुरी तरह से मारा पीटा और मेरे पैर की नाखुन उखाड़ दिया। इतना ही नही जेल के भीतर भी मुझे मारा पीटा गया और गालियां दी गयी।